Home मध्यप्रदेश Shahdol : Accused Left His Cattle On Woman’s Crop, When Interrupted, Attacked...

Shahdol : Accused Left His Cattle On Woman’s Crop, When Interrupted, Attacked With Sharp Weapon And Killed Her – Madhya Pradesh News

42
0

[ad_1]

Shahdol : Accused left his cattle on woman's crop, when interrupted, attacked with sharp weapon and killed her

अखेटपुर गांव का वह स्थान जहां हुआ विवाद

विस्तार


शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अखेटपुर में खेत मे लगी फसल पर मवेशी छोड़ने को लेकर उपजे विवाद में महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

Trending Videos

बताया गया कि रविवार देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें महिला पर धारदार हथियार से हमला कर महिला को गंभीर घायल कर दिया गया। उपचार के दौरान बीती रात्रि महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि घटना में महिला जुलेखा बानो पति बकरीद खान की मौत हुई है। मृतिका के खेत में आरोपी साबिर खान ने अपने मवेशियों को छोड़ दिया था, जिससे महिला के खेत में लगी फसल को मवेशियों ने नष्ट कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और आरोपी साबिर ने महिला जुलेखा पर धारदार हथियार से वार करने लगा। बीच बचाव करने आए महिला के पति एवं पुत्र को भी मामूली चोट पहुंची है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतिका जुलेखा को गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया था, लेकिन महिला की हालत नाजुक देख उसे सिविल अस्पताल ब्यौहारी के डॉक्टरो ने शहडोल रेफर किया। उपचार के दौरान बीती रात्रि महिला की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार जिस भूमि में खेती की गई है वह भूमि शासकीय है और आरोपी एवं मृतिका का शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कई वर्षों से है। शासकीय भूमि में कब्जे को लेकर गांव में कई बार विवाद हो चुका है। राजस्व के अधिकारी इस मामले से अंजान बने हुए हैं। आए दिन वहां शासकीय भूमि में अवैध कब्जा होता जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया है कि हल्का पटवारी की मिलीभगत से लोग शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि फसल चराने की बात को लेकर उपजे विवाद में महिला से मारपीट की गई थी, उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है। पीएम करवाया जा रहा है। आरोपी अभी फरार है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here