Home मध्यप्रदेश Demonstration in Bhopal on 5 September to increase the number of teacher...

Demonstration in Bhopal on 5 September to increase the number of teacher posts | शिक्षकों के पद बढ़वाने 5 सितंबर को भोपाल में प्रदर्शन: वेटिंग शिक्षक अभ्यर्थी मनाएंगे ‘बेरोजगार शिक्षक दिवस’, निकालेंगे तिरंगा यात्रा – Bhopal News

37
0

[ad_1]

उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 की पात्रता और चयन परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 40 हजार वेटिंग शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार है। वेटिंग में रखे गए यह अभ्यर्थी पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। अब 5 सितंबर (शिक्षक

.

स्कूल शिक्षा विभाग ने कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 के 8720 पदों के लिए जनवरी 2023 में पात्रता और अगस्त 2023 में चयन परीक्षा आयोजित की थी। इसमें 40 हजार अभ्यर्थी वेटिंग में रखे गए हैं। 8720 पदों के विरुद्ध विभाग ने 4000 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कराया है। संघ के अध्यक्ष मनोज दंडोतिया ने बताया कि वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग ने 72 हजार पदों पर अतिथि शिक्षक रखे हैं। इनमें से 20 हजार पद उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 के हैं।

दंडोतिया ने बताया कि हम इन 20 हजार पदों को भरने की मांग कर रहे हैं। सरकार ऐसा करे तो स्कूलों में हर साल अतिथि शिक्षक की जरूरत ही न पड़े और पढ़ाई का स्तर भी सुधर जाए। साथ ही हम जैसे बेरोजगारों को सम्मानजनक रोजगार भी मिल जाए। उन्होंने बताया कि हम दिल्ली जाने की भी तैयारी कर रहे हैं, पर उससे पहले भोपाल में तिरंगा यात्रा निकालेंगे और सरकार के सामने अपनी बात रखेंगे।

सोशल मीडिया पर लगाएं स्टेटस

दंडोतिया ने कहा कि अभ्यर्थियों को 5 सितंबर को भोपाल आने को कहा है। सभी से कहा है कि इस मैसेज का सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाएं, ताकि हम व्यक्ति को पता चल जाए कि हम किस स्थिति से गुजर रहे हैं और सच में पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here