Home मध्यप्रदेश In Bhopal, a young man raped a girl by hiding his religion...

In Bhopal, a young man raped a girl by hiding his religion | भोपाल में युवक ने धर्म छिपाकर युवती से ज्यादती की: इंस्टाग्राम फ्रैंड ने दिया वारदात को अंजाम, बजरंगियों ने किया हंगामा – Bhopal News

60
0

[ad_1]

भोपाल में धर्म छिपाकर युवती के साथ युवक ने ज्यादती की। आरोपी और पीड़िता का परिचय इंस्टाग्राम पर हुआ था। पहली बार मिलने के बाद आरोपी ने युवती के साथ फोटो ले लिए थे। बाद में इन्ही फोटो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर ज्यादती की। लड़की की शिकायत पर मं

.

पुलिस ने बताया कि 19 साल की युवती मूल रूप से विदिशा जिले की रहने वाली है। भोपाल में रहकर एक प्राइवेट कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रही है। पिछले दिनों उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़िता से हुई। आरोपी ने अपना नाम आशु बताया और उसकी इंस्टा प्रोफाइल भी इसी नाम से है। बीते 8 अगस्त को आरोपी ने पीड़िता को मिलने पीपुल्स मॉल में बुलाया। यहां घूमने के दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ कुछ तस्वीरें ले ली।

बर्थ डे सेलिब्रेशन के नाम पर की थी ज्यादती

15 अगस्त को आरोपी का बर्थ डे था। उसने पार्टी के नाम पर लड़की को मिलने बुलाया। भोपाल स्टेशन के नजदीक एक होटल में ले गया। वहां असगर खान उर्फ आशु ने पीड़िता के साथ डरा धमकाकर ज्यादती की। विरोध करने पर आरोपी ने पर्सनल फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी। इतना ही नहीं पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने लड़की को जान से मारने की धमकी दी।

लड़की के साथ पहुंचे बजरंगी

शनिवार को पीड़िता थाना मंगलवारा पहुंची। वहां आरोपी के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। आरोपी को हिरासत में लिया। डायल 100 से उसे थाने लाया जा रहा था, तभी कार्यकर्ताओं ने आरोपी से मारपीट की कोशिश की। बमुश्किल पुलिस ने आरोपी को बचाया और थाने तक पहुंचाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here