Home मध्यप्रदेश Senior citizen hoisted the flag in ward number 29 | वार्ड क्रमांक...

Senior citizen hoisted the flag in ward number 29 | वार्ड क्रमांक 29 में वरिष्ठ नागरिक ने किया ध्वजारोहण: देहात थाना, माइल स्टोन स्कूल,एकलव्य विद्यापीठ में हुआ ध्वजारोहण,निगम सभापति ने वार्ड में किया ध्वजारोहण – Chhindwara News

36
0

[ad_1]

78वे स्वतंत्रता दिवस पर,सरकारी कार्यालयों,शैक्षणिक संस्थाओं और राजनैतिक संस्थाओं सहित सामाजिक संस्थाओं ने ध्वजारोहण किया।

.

वार्ड क्रमांक 29 में वरिष्ठ नागरिक ने किया ध्वजारोहण किया।

वार्ड 29 में हुआ ध्वजारोहण प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्ड नंबर 29 मालवी नगर महागौरी धाम के पास 15 अगस्त का पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान वरिष्ठ नागरिक महादेव मालवी ने ध्वजारोहण किया और मिठाई वितरित की । रवि मालवी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया। इस दौरान महेश बंदेवार श्याम वर्मा गोपाल मालवीय सहित अन्य उपस्थित रहे।

माइल स्टोन इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ ध्वजारोहण

माईल स्टोन इंग्लिश मीडियम स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नागपुर रोड चंदनगांव में 15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रिंसिपल अनुपमा शुक्ला एवं संचालक अनिल शुक्ला ने ध्वजारोहण कर आजादी के पर्व के अवसर पर देश पर कुर्बान अमर शहीदों को नमन किया lसमस्त छात्र छात्रा से उन्नत राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने हेतु अपील की।

एकलव्य विद्या पीठ बीसापुर में हुआ ध्वजारोहण

78 वे स्वतंत्रता दिवस पर एकलव्य विद्या पीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल में सुबह 7.30 बजे एस आर नवीन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। संस्था द्वारा 21वे वर्ष स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

देहात थाना में टी आई उइके ने किया ध्वजारोहण

आजादी की 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहात थाना परिसर में टी आई जी एस उईके ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर देहात थाना के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।

निगम सभापति ने वार्ड में किया ध्वजारोहण,मिठाई बांटी

वॉर्ड नम्बर 29 में नगर पालिक निगम सभापति वॉर्ड नम्बर 29 पार्षद राहुल मालवीय जी द्वारा पाटनी कन्या शाला पुराना छापा खाना मालवीय पार्क बगीचा कबीर वाडा के पास ध्वजारोहण किया गया समस्त वॉर्ड वासी और बच्चे और मोहल्ले वासी उपस्थित हुए सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here