Home मध्यप्रदेश Teachers are worried about higher post charges | उच्च पद प्रभार को...

Teachers are worried about higher post charges | उच्च पद प्रभार को लेकर शिक्षक परेशान: 7 दिन में कैसे करें ज्वाइन, पुरानी संस्था से ही कार्यमुक्त नहीं हो पा रहे शिक्षक – Bhopal News

41
0

[ad_1]

उच्च पद के प्रभार को लेकर शिक्षकों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कभी किसी संवर्ग को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है, तो कभी जिला शिक्षा अधिकारी उनकी योग्यता वृद्धि के दस्तावेजों को प्रमाणित नहीं करते हैं। अब नई समस्या सामने आई है। काउंसि

.

शासकीय शिक्षक संगठन ने इस पर विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय ने 6 अगस्त को उच्च पद के प्रभार के आदेश जारी कर दिए। प्रभार वाले शिक्षकों से कहा गया है कि 7 दिन में दूसरे स्कूल में ज्वाइन करें। यानी इसके बाद उच्च पद के प्रभार का आदेश स्वत: ही निरस्त हो जाएगा। यह जानते हुए भी जिले के अधिकारी इन शिक्षकों को रिलीव नहीं कर रहे हैं। उच्च पद का प्रभार प्राप्त शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि जिला स्तर के अधिकारी इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं और जहां कर भी रहे हैं तो प्रक्रिया बहुत धीमी है। ऐसे में दूसरे स्कूलों में कार्यभार कैसे ग्रहण करें।

कौशल ने मांग की है कि यदि जिला स्तर पर कार्यमुक्त करने में देरी ही हो रही है, तो आयुक्त लोक शिक्षण इन सभी शिक्षकों को 7 के स्थान पर 15 दिन का समय दे दें। ताकि बगैर किसी परेशानी के ये शिक्षक पदभार ग्रहण कर सकें। वे कहते हैं कि कार्यमुक्ति में सबसे अधिक परेशानी उन शिक्षकों को हो रही है जो अन्य संस्था में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। राजधानी भोपाल में ही प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ शिक्षकों को आज दिनांक तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here