Home मध्यप्रदेश Outsourced employee assaulted | आउटसोर्स कर्मचारी के साथ हुई मारपीट: उपभोक्ता को...

Outsourced employee assaulted | आउटसोर्स कर्मचारी के साथ हुई मारपीट: उपभोक्ता को भार वृद्धि का नोटिस देने गए थे, थाने में मामला दर्ज; दूसरे पक्ष ने भी शिकायत की – Dewas News

52
0

[ad_1]

भार बढ़ोतरी का नोटिस देने गए विविकं के दो कर्मचारियों के साथ उपभोक्ता द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालकर अभद्रता की गई। मामले में पीड़ित कर्मचारी त्रिलोक शर्मा ने बताया कि आनंद बाग क्षेत्र में भूरे खां के घर भार वृद्धि का नोटिस देने के लिए गए थे। घर

.

थाना सिविल लाईन पुलिस ने फरियादी सुनील कुमार पिता मेहरबान मालवीय निवासी 53 सिल्वर पार्क शिप्रा थाना औद्योगिक क्षेत्र की रिपोर्ट पर आरोपी मुस्तफा पिता भूरे खां निवासी 48 आदर्श कालोनी आनंद बाग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता धारा 296 व 132 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

विश्वजीत झा कार्यपालन यंत्री विविकं ने बताया कि आज एक उपभोक्ता के घर नोटिस भेजा गया था। उनके घर का भार अधिक था। जो उपभोक्ता को स्वीकार करना था आनंद बाग में मुस्तफा नामक एक व्यक्ति द्वारा कर्मचारी के साथ मारपीट की। मामले में प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

दूसरे पक्ष ने दिया थाने पर आवेदन

सीमा उर्फ आयशा पति मुस्तफा निवासी आनंद बाग ने सिविल लाईन थाने पर आवेदन देकर बताया कि मेरे घर में काम कर रही थी। एमपीईबी से दो लोग आए उन्होंने बोला की आपके घर में खपत ज्यादा है। मेने कहा अभी हमारे घर में कोई बड़ा सदस्य नहीं है। जब वह आए तब आप दोपहर में आना लेकिन वह मुझे कहने लगे की आपके घर में क्या-क्या यूज हो रहा है।

वह आईडी भी मांगी गई लेकिन कर्मचारियों द्वारा नहीं बताई गई और मुझे धमकी दी की हम सरकारी कर्मचारी है। मुझसे साईन करने के लिए बोल रहे थे और मेरे साथ व सास के साथ धक्कामुक्की भी गई। आवाज सुनकर मेरे पति आए उन्होंने मेरे पति के साथ भी मारपीट की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here