Home मध्यप्रदेश Youth injured in knife attack: Referred to Jabalpur in critical condition, three...

Youth injured in knife attack: Referred to Jabalpur in critical condition, three accused committed the crime due to old dispute, police is searching | चौराहे पर खड़े युवक को तीन युवकों ने चाकू मारा: गंभीर हालत में जबलपुर रेफर, एक महीने पहले हुआ था विवाद – Damoh News

33
0

[ad_1]

दमोह कोतवाली क्षेत्र में आने वाले बड़ापुरा इलाके में एक युवक पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। घटना गुरुवार रात 11:00 बजे की है। बड़ा पुरा चौराहे पर खड़े जतिन राज को आरोपियों अतुल, सौरभ और गौरव ने घेर लिया और चाकू से हमला कर दिय

.

कोतवाली टीआई आनंद सिंह का कहना है कि करीब एक माह पहले घायल जतिन और अतुल के बीच विवाद हुआ था, जिसमें जतिन ने अतुल के साथ मारपीट की थी। संभव है कि उसी का बदला लेने के लिए अतुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर जतिन पर हमला किया है।

घायल के पेट में गंभीर घाव है इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर 6-7 घाव लगे हैं। युवक की हालत नाजुक थी इसलिए उसे डॉक्टर ने जबलपुर रेफर किया है। परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here