Home मध्यप्रदेश Diarrhea outbreak in Basni village: About one and a half dozen people...

Diarrhea outbreak in Basni village: About one and a half dozen people fell ill, all were admitted to the hospital, health deteriorated due to drinking contaminated water. | बासनी गांव में डायरिया का प्रकोप, डेढ़ दर्जन लोग बीमार: अस्पताल में भर्ती कराया, दूषित पानी पीने से बिगड़ी सेहत – Damoh News

34
0

[ad_1]

दमोह जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बासनी में दूषित पानी पीने से डायरिया फैलने की सूचना मिली है। यहां करीब डेढ़ दर्जन लोग बीमार हो गए हैं, जिला अस्पताल और बांसा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। मामला मंगलवार

.

मामला बिगड़ता देख स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची, ताकि लोगों को मौके पर ही बेहतर इलाज किया जा सके। ग्राम पंचायत ने हैंड पंप के आसपास साफ-सफाई करवाई है ताकि दूषित पानी हैंडपंप के पास ना भरे और लोग बीमार होने से बचें।

ग्रामीणों ने बताया कि सतधरू डैम से गांव में जल सप्लाई की जाती है। 2 दिन से सप्लाई नहीं हुई थी, इसलिए गांव के लोग हैंडपंप के पानी को पी रहे थे। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि सप्लाई लाइन में जो टंकी से पानी सप्लाई होता है उसमें कीड़े आ रहे थे, लेकिन गांव के बाकी लोग भी उसी पानी को पी रहे हैं। कुछ लोग ही बीमार हुए हैं तो यह नहीं कहा जा सकता की टंकी का पानी दूषित है।

ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक नरेंद्र पटेल ने बताया कि बारिश होने के कारण हैंड पंप के आसपास कीचड़ जमा हो गया था और उसी से पानी दूषित हुआ, जिससे डायरिया फैल गया। लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैंडपंप के आसपास सफाई कर दी गई है। ग्राम पंचायत के सरपंच पाठक ने बताया कि हैंडपंप का दूषित पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here