Home मध्यप्रदेश A pair of snakes bit a Class 11 student while she was...

A pair of snakes bit a Class 11 student while she was sleeping: She died before reaching the district hospital | सोते समय 17 वर्षीय किशोरी को सांप ने काटा: जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा – Shivpuri News

34
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र सुरवाया गांव में आज, शनिवार को एक 11वीं कक्षा की छात्रा को नाग-नागीन के जोड़े में से एक ने काट लिया। परिजन छात्रा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने 17 व

.

परिजनों के मुताबिक आज शनिवार की सुबह 17 वर्षीय नीलू गुर्जर घर के कमरे में बिछे पलंग पर सो रही थी। तभी सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग नीलू को सांप ने काट लिया था। परिजनों के मुताबिक नीलू के पास नाग-नागीन को देखा गया था। सांप काटने के बाद मौके से चले गए थे। तबीयत बिगड़ते ही नीलू को जिला अस्पताल लाया गया था। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। नीलू की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई को आगे बढ़ा दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here