Home मध्यप्रदेश STF detained the accused of check cloning | STF ने चेक क्लोनिंग...

STF detained the accused of check cloning | STF ने चेक क्लोनिंग के आरोपी को हिरासत में लिया: दिलीप बिल्डकॉन के चेक क्लोन मामले में फरार था – Bhopal News

36
0

[ad_1]

एसटीएफ भोपाल की टीम ने सिविल लाइंस क्षेत्र में छापा मारकर एक युवक को रामपुर यूपी से हिरासत में लिया है। टीम आरोपी युवक को भोपाल ला रही है। आरोपी ने दिलीप बिल्डकोन कंपनी के चेक क्लोन तैयार किए थे।

.

लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर कर्रवाई को अंजाम दिया गया है।रामपुर की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के मुताबिक ज्वालानगर निवासी नेमपाल सिंह की तलाश में भोपाल एसटीएफ आई थी।

उसके खिलाफ भोपाल में धोखाधड़ी का पुराना मामला दर्ज है। उसमें वह फरार चल रहा था। गुरुवार शाम एसटीएफ की टीम थाने पहुंची और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस बल की मांग की। थाने से पुलिस बल उनके साथ भेजा गया। आरोपी को घर से पकड़ लिया।

एसटीएफ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि शहर के उद्योगपति दिलीप सूर्यवंशी की फर्म दिलीप बिल्डकान के चेक की क्लानिंग करने वाले गिरोह का नेमपाल सक्रिय सदस्य था, उसकी तलाश के लिए एसआइ विजय सिंह नेतृत्व में एक टीम को रामपुर भेजा गया था। जहां से उसे हिरासत में लिया है। उसे भोपाल लाया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here