[ad_1]
नर्मदापुरम में आषाढ़ की पूर्णिमा पर बारिश ने तबाही मचाई। नालों, नाली चौंक होने से घरों में पानी भरा गया। कलेक्टर बंगले के सामने स्थित सिद्धेश्वर परिसर, नंद विहार शारदा कॉलोनी जलमग्न दिखाई दे रही। इन कालोनियों में डेढ़ दो फीट तक पानी भरा गया। कुछ घरों
.

नर्मदाराम में देर रात सही भारी बारिश हो रही है रात भर में करीब 3 इंच से ज्यादा बारिश होने का संभावना है। कॉलोनी में पानी भरने से कॉलोनी के रहवासियों में भारी आक्रोश हैं।

नींद खुली तो कमरे में भरा मिला पानी, पलंग पर बैठे

चंदननगर रसूलिया फेस वन में लोगों के घरों में पानी भर गया। जब नींद से जागे तो देखा कमरे के अंदर पानी भरा हुआ था। इसके बाद सभी लोग पानी निकालने की मशक्कत में लग गए। वही बच्चों को और बुजुर्गों को लोगों ने पलंग पर बैठा दिया।



[ad_2]
Source link



