Home मध्यप्रदेश Minor absconded from girl’s home, VIDEO | बालिका गृह से नाबालिग फरार,...

Minor absconded from girl’s home, VIDEO | बालिका गृह से नाबालिग फरार, VIDEO: छह नकाबपोश दीवार फांदकर आए, गार्ड रूम से चाबी निकालकर भगा ले गए लड़की – Gwalior News

38
0

[ad_1]

बालिका गृह से लड़की को ले जाते नकाबपोश छह बदमाश

ग्वालियर के कंपू स्थित वन स्टॉप सेंटर के अंदर बालिका गृह से एक 17 वर्षीय नाबालिग आधी रात को अपने छह नकाबपोश साथियों के साथ भाग गई है। पूरी घटना एक दम फिल्मी है। नकाबपोश वन स्टॉप सेंटर के पीछे की ओर से दीवार पार कर अंदर दाखिल हुए थे। इसके बाद गार्ड रू

.

बालिका गृह के गेट से बाहर निकलते हुए सभी सात लोग

बालिका गृह के गेट से बाहर निकलते हुए सभी सात लोग

ग्वलियर के कंपू स्थित वन स्टॉप सेंटर में बालिका गृह है। जिसका संचालक महिला बाल विकास के अधीन मां कैलादेवी संस्था करती है। बालिका गृह में 7 जून को एक 17 वर्षीय नाबालिग को कोर्ट के आदेश पर भेजा गया था। नाबालिग सहित बालिका गृह में 24 लड़कियां अभी थीं। यह नाबालिग थाटीपुर थाना क्षेत्र से लापता हो गई थी। जिसके बाद थाटीपुर थाना में नाबालिग के प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने 7 जून को नाबालिग को बरामद कर कोर्ट में पेश किया था, जिस पर किशोरी ने मां-पिता के साथ जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद उसे बालिका गृह में भेजा गया था। यहां से कई बार वह निकलने का प्रयास कर रही थी इसलिए उसे बालिका गृह के तीसरे कक्ष में रखा गया था जो सबसे अंदर था। बालिका गृह के बाहर एक गार्ड रूम में है जिसमें महिला गार्ड रहती है। शाम को बालिका गृह के चैनल गेट का ताला लगा दिया जाता है। पर शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात 1.30 से 2 बजे के बीच छह नकाबपोश बदमाश नाबालिग को अपने साथ भगा ले गए हैं। CCTV फुटेज में नाबालिग उनका हाथ पकड़कर जाते हुए नजर आ रही है।
फिल्मी स्टाइल में भगा ले गए नाबालिग
शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात 1.30 बजे वन स्टॉप सेंटर के पीछे बालिका गृह की तरफ दीवार की ऊंचाई करीब 4 फीट है। यहां से छह नकाबपोश लड़के वन स्टॉप सेंटर मंे दाखिल होते हैं। इसके बाद बालिका गृह के सामने गार्ड रूम में महिला गार्ड सो रही थी। बालिका गृह की चाबी टेबल पर रखी थी। इस पर नकाबपोश ने डंडे की मदद से खिड़की से चाबी को बाहर निकाला। इसके बाद बालिका का चैनल गेट खोलकर अंदर पहुंचे। इस दौरान दो नकाबपोश बाहर पहरा देते रहे।
तीसरे रूप में मिली है नाबालिग
नकाबपोश ताला खोलकर सबसे पहले कमरे में पहुंचे, लेकिन वहां नाबालिग नहीं मिली। इसके बाद दूसरे नंबर के कमरे में पहुंचे वहां भी नाबालिग नहीं मिली। जब नकाबपोश तीसरे रूम में पहुंचे तो वहां नाबालिग मिली है। इसके बाद रात 1.54 बजे वह सभी बाहर निकलते देख रहे हैं। बाहर निकलते समय लड़की नकाबपोश का हाथ खुद पकड़े हुए हैं, जैसे वह इस योजना से पूरी तरह परिचित थी। इसके बाद सभी बालिका गृह के पीछे वाले गेट की ओर भाग गए।
तीन महिला सहित चार गार्ड, लेकिन किसी को पता नहीं चला
बालिका गृह में गार्ड रूम में एक महिला गार्ड सोती रही और उसकी टेबल से चाबी उठाकर छह नकाबपोश बालिका गृह के अंदर गए और लड़की को लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं बालिका गृह के आगे वन स्टॉप सेंटर के गेट पर दो महिला सहित तीन सुरक्षाकर्मी तैनात थे। उनको भी पूरे कांड की भनक तक नहीं लगी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इनमें से किसी की मिली भगत तो नहीं है।
नाबालिग के प्रेमी पर संदेह, पहले भी दो बार जा चुकी है
घटना का पता शनिवार सुबह उस समय लगा जब महिला गार्ड की नींद खुली तो चैनल गेट खुला था। उसके टेबल से चाबी गायब थी। जब अंदर जाकर देखा तो पता लगा कि एक नाबालिग लापता है जिसे 7 जून को बालिका गृह में लाया गया था। घटना का पता चलते ही कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पता लगा है कि यह लड़की पहले भी दो बार अपने घर से भाग चुकी है। पुलिस को संदेह है कि नकाबपोश युवकों में उसका प्रेमी और उनके साथी होंगे।
CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
कंपू थाना पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद जब पुलिस ने CCTV कैमरे खंगाले तो पता लगा कि छह नकाबपोश अंदर आए थे। जिन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया है। इनके साथ लड़की हाथ पकड़कर जाते हुए नजर आ रही है। जिससे साफ लग रहा है कि नकाबपोश उसकी पहचान वाले ही थे। इसके बाद भी नाबालिग के लापता होने पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here