Home मध्यप्रदेश 3 youths were brutally beaten up by a mob of a community,...

3 youths were brutally beaten up by a mob of a community, police filed FIR against 50 people including 2 named accused | टीकमगढ़ में कार की फोटो खिचने पर विवाद: दो पक्षों में जमकर मारपीट, 50 लोगों पर एफआईआर दर्ज; मऊ चुंगी रोड पर हुई घटना – Tikamgarh News

14
0

[ad_1]

टीकमगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन लोगों के साथ 40-50 लोगों ने बेरहमी के साथ मारपीट की। घटना में तीनों युवकों को गंभीर चोट आई हैं। शिकायत के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ नामजद और 50 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सा

.

यूपी के ललितपुर जिले के तालबेट थाना क्षेत्र के कडेसरावासी निवासी ध्रुव प्रताप सिंह परमार (26) ने बताया कि रविवार रात वह अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने दो अन्य साथियों के साथ कुंडेश्वर आए थे। रात करीब 10 बजे मऊ चुंगी रोड स्थित फ्यूल पंप पर अपनी कार (यूपी94यू4224) में सीएनजी गैस भरवाने के लिए पहुंचे। इसी दौरान 2 लोग उसकी गाड़ी की फोटो खींचने लगे।

ध्रुव प्रताप ने बताया कि जब उन्हें फोटो लेने से मना किया तो दोनों लोगों ने अपने 40-50 साथियों के साथ उनपर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी में तोड़ फोड़ की और तीनों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान उन्होंने कोतवाली और देहात थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।

इसके बाद रात करीब 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मारपीट में घायल ध्रुव प्रताप सिंह परमार, राम प्रताप सिंह परमार और चत्रपाल सिंह राठौर को देर रात कोतवाली थाने लाया गया। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद घायलों के बयान दर्ज किए। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी अरशद खान, विक्की भैया सहित 50 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 115, 191, 324, 351 बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरे पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे पक्ष अरशद खान की शिकायत पर ध्रुवप्रताप सिंह, रामप्रताप सिंह और छत्रपाल सिंह के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here