Home मध्यप्रदेश 3 women demolishing pillars of a house under construction, VIDEO | निर्माणाधीन...

3 women demolishing pillars of a house under construction, VIDEO | निर्माणाधीन मकान के पिलर गिरा रहीं 3 महिलाएं, VIDEO: जमीन के कब्जे को लेकर विवाद, जैतपुर के भठिया गांव का मामला – Shahdol News

40
0

[ad_1]

शहडोल में 3 महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पिलर गिराने का प्रयास कर रही हैं।

.

शनिवार को महिलाएं निर्माणाधीन मकान का 3 पिलरों को हिला-हिलाकर उखाड़ने का प्रयास कर रही हैं। मामले की शिकायत जैतपुर थाने में की गई है।

थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया कि भठिया गांव में रहने वाली शोभा गुप्ता पति गणेश गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार को उसके निर्माणाधीन भवन का पिलर गांव की ही कुछ महिलाओं ने उखाड़कर फेंक दिया। जब उसने महिलाओं को कॉलम को हिलाने से रोका तो उसके साथ गाली-गलौच के साथ मारपीट की गई। इस मामले की जांच की जा रही है।

3 महिलाएं मिलकर उखाड़ रहीं पिलर

वायरल वीडियो में 3 महिलाएं मिलकर 3 पिलरों को उखाड़ने का प्रयास कर रही हैं। महिलाएं निर्माणाधीन पिलर को लगातार हिलाने में जुटी रहती हैं। लेकिन लोहे की छड़ होने के कारण पिलर गिरता नहीं है, बल्कि झुक जाता है।

स्वामित्व को लेकर है विवाद

पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर शोभा गुप्ता निर्माण करा रही हैं, उस स्थान पर स्वामित्व का झगड़ा है। विरोध करने वाली महिलाएं वहां अपना हक जाता रही हैं और निर्माण करने वाली महिला अपना। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है।

राजस्व विभाग से लेंगे जानकारी

थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर राजस्व अमले से जमीन की स्थिति का विवरण लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो के मामले में भी संबंधित लोगों को थाना बुलाकर बयान दर्ज कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here