Home मध्यप्रदेश Stunt video of a young man wearing a helmet on the bonnet...

Stunt video of a young man wearing a helmet on the bonnet of a car goes viral | कार के बोनट पर हेलमेट पहने युवक का स्टंट-वीडियो वायरल: देवास रोड पर किया स्टंट, एसपी ने कहा कार्रवाई होगी – Ujjain News

37
0

[ad_1]

दो दिन पहले दो कार पर स्टंट करते युवकों का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चालानी कार्रवाई की थी। अब एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें उज्जैन देवास रोड पर एक कार की बोनट पर एक युवक हेलमेट पहनकर स्टंट करते हुए नजर आ रहा है।

.

वायरल वीडियो गुरुवार रात 11:20 के आस पास का बताया जा रहा है। गुजरात पासिंग बलेनो कार देवास रोड नागझिरी थाना क्षेत्र में देवास की और तेज गति से जा रही है। कार के बोनट पर हेलमेट पहन बैठा व लेटा हुआ युवक स्टंट करते हुए बोनट पर बैठ रहा है तो कभी लेट रहा है, इस दौरान ड्राइवर तेज गति से कार दौड़ा रहा है। कार पर स्टंट करते देखने पर कुछ बाइक सवार लोगो ने स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। एसपी प्रदीप शर्मा ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है।

रविवार को भी देर रात दो कार पर सवार युवकों ने सिंधी कॉलोनी से टॉवर चौराहे की और जा रही पर स्टंट किया था जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ होने पर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के संज्ञान लेते हुए उन्होंने डी एस पी यातायात दिलीप सिंह परिहार को दोनों कारों के मालिक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए डीएसपी यातायात ने टी आई चिमनगंज की सहायता से दोनों वाहनों को थाना चिमनगंज मे लाकर चालान किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here