[ad_1]
मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना व पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने गुरूवार को 5वीं वाहिनी बिसबल मुरैना में ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर उप सैनानी 5वीं वाहिनी बिसबल मुरैना कमल मौर्य, 5वीं वाहिनी बिसबल मुरैना के एड्ज्य
.
इसके साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों ने ’’वायुदूत अंकुर एप’’ पर अपनी-अपनी फोटो, सेल्फी लेकर अपलोड की। इसके अलावा परिसर में निवासरत पुलिस परिवार के परिवारजनों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं पौधरोपण कर फोटो वायुदूप एप पर अपलोड की।

[ad_2]
Source link



