Home मध्यप्रदेश Lightning fell in Piplani area | पिपलानी इलाके में गिरी आकाशीय बिजली:...

Lightning fell in Piplani area | पिपलानी इलाके में गिरी आकाशीय बिजली: 2 बच्चों सहित एक ही परिवार के चार झुलसे – Bhopal News

37
0

[ad_1]

भोपाल में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए हैं, झुलसने वालों में दंपति और उनके दो बच्चे शामिल हैं। बिजली गिरने से मकान की छत पर लगी सीमेंट की चादर फट गई और सारा सामान तितर-बितर हो गया था। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुं

.

सुबह 5:40 की घटना
सतनामी नगर में रहने वाले शैतान मालवीय (50) अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह सब्जी का ठेला लगाकर फेरी करते हैं। उनके पांच बच्चे हैं। एक बेटी व चार बेटियां। शैतान सिंह रविवार रात पत्नी सविता (45), बेटी सोनम (17), बेटा अमन (12) साल और बेटी शिवानी के साथ अपनी झुग्गी में सो रहे थे। दो बेटियां पास में ही रहने वाली बुआ के घर पर सो रही थीं। सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट बजे तेज चमक और गरज के साथ उनकी झुग्गी के ऊपर बिजली गिर गई।

तेज धमाके की आवाज सुनकर पड़ौसी बाहर आए
आसपास के लोगों की माने तो तेज धमाके की आवाज से सभी बाहर आए। पड़ोसियों ने देखा कि शैतान मालवीय की झुग्गी पर चढ़ी सीमेंट की चादर फट चुकी है। फौरन लोग झुग्गी के भीतर पहुंचे शैतान सिंह मालवीय व उनकी पत्नी सविता समेत दो बच्चों सोनम व अमन को गंभीर रूप से घायल हालत में देखा। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। आकाशीय बिजली गिरने से झुग्गी में सो रहे शैतान का शरीर बुरी तरह से झुलस गया है जबकि जबकि पत्नी सविता का चेहरा व शरीर झुलसा है। बच्ची सोनम की पीठ बुरी तरह से झुलसी है और दाहिना हाथ टूट गया है। दूसरे बच्चे अमन के बाएं पैर पर झुग्गी की छत का भारी हिस्सा गिरने से फ्रेक्चर हुआ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here