Home मध्यप्रदेश A young man died after colliding with a crane standing on the...

A young man died after colliding with a crane standing on the road | सड़क पर खड़ी क्रेन से टकराकर युवक की मौत: अभिमन्यु होटल के पास हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी – Chhindwara News

34
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग पर अभिमन्यु होटल के पास बाइक सवार की क्रेन से टकराकर मौत हो गई, मृतकचौरई के भूला मोहगांव का रहने वाला था जिसने अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक भुला मोहगांव चौरई निवासी 23 वर्षीय रोहित पिता र

.

यहां काम निपटाने के बाद वो देर शाम बाईक से सारना की ओर जा रहा था तभी अभिमन्यु होटल के चंद दूरी पर खड़े क्रेन में जा घुसा। दर्दनाक हादसे के बाद रोहित को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां सिर पर गहरी चोट और खून अधिक बहने की वजह से डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। दावा किया जा रहा है कि यदि रोहित हेल्मेट पहना होता तो संभवत: उसकी जान बचाई जा सकती थी।

जानलेवा साबित हो रहे हैं सड़क पर खड़े वाहन

गौरतलब हो कि युवक जिस वाहन से टकराया था वो सड़क के किनारे खड़ा था, पिछले एक हफ्ते में है दूसरा हादसा है कि सड़क के किनारे खड़े वाहन से युवक की मौत हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here