Home मध्यप्रदेश You Will Be Shocked To Know Strange Hobby Of Sethji Of Morena,...

You Will Be Shocked To Know Strange Hobby Of Sethji Of Morena, He Had Collected Two Trolleys Of Garbage – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

You will be shocked to know strange hobby of Sethji of Morena, he had collected two trolleys of garbage

तीन मंजिला मकान में कचरा जमा किया था।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मुरैना जिले एक कपड़ा व्यापारी के अजीब शौक के बारे में पढ़कर आप चौक जाएंगे। यह व्यापारी घर में कचरा जमा करने का शौकीन निकला। उसने अपने तीन मंजिला मकान में कचरा जमा किया था। कचरे की बदबू से मोहल्ले और परिवार के लोग परेशान हो गए थे। व्यापारी की बेटी ने इसकी शिकायत वार्ड 23 के पार्षद से की, इसके बाद नगर निगम का अमला व्यापारी के घर पहुंचा और कचरा हटाने की कार्यवाही शुरू हुई। 

कचरा उठाने जेसीबी बुलाना पड़ी

नगर निगम कर्मचारियों ने जब घर से कचरा निकालना शुरू किया तो गली पट गई। कचरा इतना ज्यादा था कि नगर निगम को बटोरने के लिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी। इसे देखने के लिए मोहल्ले के लोग जमा हो गए। आज तक व्यापारी ने किसी को नहीं बताया कि वह घर पर कचरा क्यों जमा करते हैं। दरअसल, मुरैना के सदर बाजार निवासी व्यापारी योगेश गुप्ता को कचरा इकट्ठा करने का शौक है। उनके घर से कई टन कचरा निकला। मोहल्ले के लोगों को भी समझ नहीं आता था कि वह घर पर कचरा क्यों जमा करते हैं। 

पहले निकला था 12 ट्रॉली कचरा

इससे पहले भी व्यापारी के घर से 12 ट्रॉली कचरा व नींबू के छिलके निकले थे। तब यह खबर प्रदेश भर में फैल गई थी। इस बार फिर सेठ जी का अजीब शौक सुर्खियों में है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है मोहल्ला वासियों ने शिकायत की थी कि गली में काफी बदबू आ रही है और जब लोगों ने जानकारी दी कि व्यापारी के घर में कचरा भरा हुआ है तो मौके पर जाकर देखा तो दो कमरे कचरे से भरे हुए थे। उसके बाद मशीन और घर से कचरे को निकाला, जिसमें दो ट्रॉली कचरा बाहर निकाला है। 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here