Home मध्यप्रदेश A young man vandalized a bus full of passengers | सवारियों से...

A young man vandalized a bus full of passengers | सवारियों से भरी बस में युवक ने की तोड़फोड़: बस के सभी शीशे फोड़े, यात्रियों ने बस से उतरकर बचाई जान – Shivpuri News

41
0

[ad_1]

शिवपुरी के कोतवाली क्षेत्र के सिंह निवास गांव के पास एक सनकी ने सवारियों से भरी बस को रोककर बस के सभी शीशों को फोड़ दिया। इस दौरान बस में बैठी सवारियों में चींख पुकार मच गई। दहशत में आईं सवारियों ने बस से उतरकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। बस में तोड़फोड़ क

.

बताया जा रहा है कि मुरैना-शिवपुरी के बीच चलने बाली चंबल बस सर्विस की बस (MP06P0970) आज यानी शुक्रवार की दोपहर मुरैना से सवारियां भरकर शिवपुरी ला रही थी। इसी दौरान सिंह निवास गांव के तालाब के पास सिंह निवास गांव के ही रहने रामू रावत ने बस को हाथ देकर रोक लिया था।

बस रुकते ही रामू रावत में बस के शीशे में पत्थर मार कर उसे फोड़ दिया। इसके बाद रामू नहीं रुका, रामू ने डंडे से बस के सभी शीशों को चकनाचूर कर दिया। इस दौरान बस में सवार सभी सवारियों में दहशत का माहौल था।

सभी सवारियों ने बस से उतरकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है। बस स्टाफ ने बस में तोड़फोड़ की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here