Home मध्यप्रदेश The Smuggler Carrying Liquor On A Bike Pointed A Gun At The...

The Smuggler Carrying Liquor On A Bike Pointed A Gun At The Police – Amar Ujala Hindi News Live

39
0

[ad_1]

Sagar: सागर जिले में बाइक पर शराब लेकर जा रहे एक शराब तस्कर को जब पुलिस ने रोका तो उसने पकड़े जाने के डर से पुलिस पर रिवाल्वर तान फायर करने की कोशिश की। मामला जिले की राजा बिलहरा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। 

The smuggler carrying liquor on a bike pointed a gun at the police

बाइक पर शराब ले जा रहा था तस्कर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सागर की बिलहरा चौकी पुलिस ने बुधवार को अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी ने पुलिस पर रिवॉल्वर तान दी और फायर करने की कोशिश की, लेकिन रिवॉल्वर से फायर नहीं हुआ और पुलिस ने  साहस दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया।

बिलहरा चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंटी चौबे नाम का व्यक्ति बाइक पर थैलों में शराब परिवहन कर बिलहरा आ रहा है। सूचना मिलते ही कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई। पुलिस टीम रास्ते में घात लगाकर बैठ गई। तभी  सड़क पर एक बाइक आते दिखी। बाइक पर दोनों तरफ प्लास्टिक के थैले लटके हुए थे। उसे देख पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक चालक को जब रोका तो उसने रिवाल्वर निकाल कर पुलिस दल पर फायर करने की कोशिश, लेकिन रिवॉल्वर से कोई फायर नहीं डुआ। तभी पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बंटी उर्फ नीरज पिता रघुबीर प्रसाद चौबे उम्र 42 साल निवासी बिलहरा होना बताया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here