Home मध्यप्रदेश The young man drank pesticide in the car | कार में युवक...

The young man drank pesticide in the car | कार में युवक ने पीया कीटनाशक: जिला अध्यक्ष रतलाम विश्व हिंदू महासंघ की नेम प्लेट लगी थी – Ratlam News

35
0

[ad_1]

एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक पी लिया। जिसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल भर्ती कराया। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

.

थाना स्टेशन रोड अंतर्गत महू नीमच बस स्टैंड रोड पर रतलाम के साक्षी पेट्रोल पंप निवासी राहुल (30) पिता बंशीलाल पाटीदार ने शुक्रवार शाम कार के अंदर कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी हालात बिगड़ गई। कीटनाशक पीने के दौरान कार में एक दोस्त भी था। एंबुलेंस से राहुल को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

कार गुजरात पासिंग नंबर की होकर जिला अध्यक्ष रतलाम विश्व हिंदू महासंघ की नेम प्लेट लगी थी।

कार गुजरात पासिंग नंबर की होकर जिला अध्यक्ष रतलाम विश्व हिंदू महासंघ की नेम प्लेट लगी थी।

युवक ने कीटनाशक क्यों पीया, इस बारे में कोई कारण सामने नहीं आया है। दोस्त भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि जिस कार में युवक ने कीटनाशक पीया है उसके नंबर जीजे 06 पीएफ 1396 है।

कार के आगे जिला अध्यक्ष रतलाम विश्व हिंदू महासंघ की नेम प्लेट भी लगी हुई पाई गई। कार के फोटो सोशल मीडिया पर आए है। फिलहाल पुलिस थाना स्टेशन रोड मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here