Home मध्यप्रदेश Dead body of a young man found in a sack. Could not...

Dead body of a young man found in a sack. Could not be identified. He was stuffed in a sack, tied with ropes and thrown under the culvert. | बोरी में बंद मिली युवक की लाश, नहीं हुई पहचान: बोरी में भरकर रस्सियों से बांधकर पुलिया के नीचे फेंका गया – Betul News

39
0

[ad_1]

झल्लार थाना इलाके में बैतूल-झल्लार सड़क पर पुलिस ने एक बोरी से युवक की लाश बरामद की है। लाश तीन से चार दिन पुरानी बताई जा रही है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक का पीएम करवाकर उसकी पहचान के प्रयास कर रही है।

.

झल्लार थाना इलाके में मुख्य मार्ग पर झल्लार से करीब 5 किमी की दूरी पर ग्राम चिचोलाढाना के पास एक पुलिया के नीचे एक बोरी पड़ी होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। बोरी से उठ रही बदबू के बाद गांव वालों का ध्यान उस तरफ गया था। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बोरी की जांच की तो उसमें एक युवक की लाश पाई गई। इस लाश के हाथ पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। जिसे एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर फेंका गया था।

मृतक लगभग 30 वर्ष का बताया जा रहा है। जो काला पेंट और काली ही शर्ट पहने हुए है। जिसे एक मोटे प्लास्टिक के रस्से से बांधा गया था। यह लाश लगभग 3-4 दिन पुरानी बताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। झल्लार पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भैंसदेही भेजा है। जिसके बाद उसकी हत्या संबंधी जानकारी सामने आ सकेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here