Home मध्यप्रदेश A Female Patwari Who Went To Measure Government Land Was Assaulted –...

A Female Patwari Who Went To Measure Government Land Was Assaulted – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

A female patwari who went to measure government land was assaulted

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पनागर टीआई अजय बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम बरौदा में लवकुश पटेल नामक युवक द्वारा शासकीय जमीन पर बोरवेल खुदवाने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच करने के लिए महिला पटवारी वनिता नेमा मौके पर पहुंची, उनके साथ कोटवार भी था।

पटवारी जब पूछताछ कर रही थी, इस दौरान लवकुश पटेल पहुंच गया और पटवारी वनिता नेमा के साथ अभद्रता करने लगा। पटवारी ने जब जांच में सहयोग करने की बात कही तो उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए खेत से बाहर करने लगा।

विरोध करने पर लवकुशव पटेल ने महिला के साथ मारपीट कर कपड़े तक फाड़ दिये, महिला पटवारी के साथ मारपीट होते देख कोटवार ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। विवाद होते देख गांव के अन्य लोग भी पहुंच गये, जिन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो लवकुश पटेल धमकी देते हुए भाग गया। महिला पटवारी वनिता नेमा ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी लवकुश पटेल की तलाश शुरु कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here