[ad_1]
रतलाम में जावरा के जागनाथ मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने के दो और आरोपी के घरों पर रविवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। आरोपियों के परिवारजन मकान नहीं तोड़ने की मांग करते रहे। लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। सोमवार को बकरीद का त्यौहार को
.

आरोपियों के मकान तोड़ने के दौरान आसपास के घरों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।
रविवार 2 से 3 के बीच जावरा एसडीएम राधा महंत, एसडीआोपी शक्तिसिंह चौहान, सीएसपी दुर्गेश आर्मो के साथ नगर पालिका की टीम बल के साथ आरोपियों के घर पहुंची। आरोपी नौशाद उर्फ हनुमान (40) पिता भुरे खां कुरैशी जूना कबाड़ा एवं शाहरुख (25) पिता अब्दुल सत्तार अरब साहब कॉलोनी स्थित घर पर जेसीबी से 4-4 फीट का आगे का हिस्सा तोड़ा। इस दौरान क्षेत्र में काफी भीड़ भी जमा हो गई।

मकान तोड़ने के दौरान तैनात पुलिस व अमला।
बता दे कि शुक्रवार रात मंदिर में गाय के बछड़े का सिर फेंकने के बाद जावरा में तनाव हो गया था। दिनभर जावरा बंद रहा। हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग करने लगे थे। पुलिस ने घटना के बाद तत्परता दिखाते हुए मंदिर में बछड़े का सिर फेंकने वाले सलमान (24) पिता मोहम्मद मेवाती निवासी मेवातीपुरा और शाकिर (19) पिता शाहिद कुरैशी निवासी जेल रोड को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद इन दोनों आरोपियों के घर भी बुलडोजर चला दिया था।
पुलिस जांच में सामने आया था कि उक्त दोनों आरोपियों ने गाय के बछड़े के सिर को मंदिर में फेंका था। जबकि काटकर देने वाले ओर कोई है। तब पुलिस जांच में जुटी और आरोपी नौशाद उर्फ हनुमान (40) पिता भुरे खां कुरैशी जूना कबाड़ा, शाहरुख (25) पिता अब्दुल सत्तार अरब साहब कॉलोनी को पकड़ा। चारों आरोपियों के खिलाफ रासूका (एनएसए) की कार्रवाई कर शनिवार को भेरुगढ़ जेल भेज दिया।
मांस दुकानों को किया सील

मांस दुकानों ेक लाइसेंस नवीनीकरण को जांचती पुलिस।
रविवार को जावरा नगर पालिका एवं पुलिस द्वारा संयुरक्त रुप से नगर के अअंतर्गत विभिन्न स्थानों पर संचालित मांस बिक्री दुकानों की जांच की। कई दुकानों पर लाइसेंस नवीनीकरण के दस्तावेज नहीं मिले। नवीनीकरण नहीं कराने व संचालन संबंधी अनियमितता होने करीब 19 दुकानों को सील किया।
हर मूवमेंट पर नजर-एसपी
सोमवार को बकरीद भी है। ऐसे में जावरा कांड को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर होकर हर गतिविधि पर नजर बनाए रखे है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि रतलाम से लेकर जावरा समेत पूरे जिले में फोर्स तैनात किया है। आरोपियों के मकान गिराने के दौरान नगर पालिका को सुरक्षा के तौर फोर्स उपलब्ध कराया है। फिक्स पाइंट लगाए गए है।
एसपी रविवार शाम जावरा पहुंचे। पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। बता दे कि एसपी एक सप्ताह से छुट्टी पर थे। शनिवार रात रतलाम लौटे है।
[ad_2]
Source link



