मध्यप्रदेश
Arthritis and knee pain will now be cured by injection | अर्थराइटिस और घुटने का दर्द अब इंजेक्शन से होगा ठीक: हमीदिया में आईं दो आरएफए मशीन, अधिकतर मामलों में ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं – Bhopal News

जोड़ो का दर्द, साइटिका और सर्वाइकल के दर्द से अब सिर्फ एक इंजेक्शन से आराम मिल जाएगा। हमीदिया अस्पताल में पेन क्लीनिक में अब कूल्ड और थर्मल रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन (आरएफए) मशीन के जरिए इस दर्द को दूर किया जा सकेगा। हमीदिया में दो आरएफए मशीन आई हैं।
.
ऐसे होता है इलाज
इस तकनीक में एक निडिल को दर्द वाली जगह पहुंचाया जाता है। यहां एआइ बेस्ड साफ्टवेयर दर्द के लिए जिम्मेदार नस को देखकर उसे लेजर के माध्यम से निष्क्रीय कर दिया जाता है। यह प्रक्रिया लगभग एक घंटे तक चलती है। जिस हिस्से से सुई डाली जाती है, वहां पर एक टांका लगा दिया जाता है। उसी दिन या दूसरे दिन मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि मरीज को बेहोश करने की जरूरत नहीं होती।
Source link