Home मध्यप्रदेश Medical store owner’s car stolen | मेडिकल स्टोर संचालक की कार चोरी:...

Medical store owner’s car stolen | मेडिकल स्टोर संचालक की कार चोरी: दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी को पूजन कार्यक्रम के लिए दी थी, शिकायत दर्ज – Niwari News

36
0

[ad_1]

निवाड़ी के वार्ड नंबर 4 में स्थित चोपरा मुहल्ला से मुख्य बाजार में संचालित मोदी मेडिकल स्टोर के मालिक आलोक मोदी की क्रेटा कार चोरी हो गई। गाड़ी मालिक आलोक मोदी ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है।

.

आलोक मोदी ने बताया कि क्रेटा (यूपी 93 ए आर 9533) जो मेरे बेटे आदर्श मोदी के नाम पर पंजीकृत है। कार को मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाले रविंद्र कोरी ने घर में पूजन कार्यक्रम होने के चलते मांगा गया था। शुक्रवार दोपहर 1 बजे रविंद्र कोरी ने मेडिकल स्टोर पर आकर बताया कि सुबह जब मैं 10 बजे सो कर उठा, तो मेडिकल स्टोर जाने के लिए हमने गाड़ी की चाबी देखी, तो न ही घर पर चाबी थी और ना घर के बाहर गाडी खड़ी थी।

मेडिकल स्टोर के कर्मचारी ने बुआ के लड़के पर जताया शक

मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाले रविंद्र कोरी ने बताया कि हमारे घर पर आयोजित पूजन कार्यक्रम में बुआ का लड़का विक्की निवासी बड़ागांव जिला छतरपुर जो फरीदाबाद में रह रहा है। वह भी घर पर आया था और आज सुबह से वह घर से गायब है। विक्की पर पर चोरी का शक किया जा रहा है। पुलिस कार की तलाश में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here