Home मध्यप्रदेश Slogans raised against Pakistan, demonstration by VHP and Bajrang Dal | आतंकवाद...

Slogans raised against Pakistan, demonstration by VHP and Bajrang Dal | आतंकवाद का जलाया पुतला: पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी, विहिप व बजरंग दल का प्रदर्शन – Ratlam News

41
0

[ad_1]

जम्मू कश्मीर में वैष्णोदवी कटरा से शिवखोड़ी जाते समय तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करने के विरोध में विश्वहिंदू परिषद व बजरंग दल ने बुधवार को प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ के नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला कलेक्टोरेट के बाहर दहन किया। राष्ट्रपत

.

बता दे कि 9 जून को तीर्थयात्रियों की बस पर हमला हुआ था। जिसमें 10 निर्दोष तीर्थयात्री शहीद हो गए थे। इस घटना का देशभर में विरोध हुआ था। ज्ञापन सौंप मांग कि गई कि श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान घोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने कायरना हमला किया। निर्दोष हिंदू तीर्थयात्री शहीद हो गए। इस घटना से पूरा देश आहत है और आक्रोश है।

बजरंग दल शहीद तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। परंतु इस कायरना कृत्य का विरोध करता है। इस प्रकार की कायरना गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने के निर्देश केंद्र सरकार को दिए जाए। साथ ही ऐसे लोगों को संरक्षण देने वाले आतंरिक व विदेशी तत्वों के भी खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाए।

इस दौरान विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, मनोहर पड़िहार, विभाग संयोजक वीनू शर्मा, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मोहित चौबे, विहिप जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास, जिला सहमंत्री पवन देवड़ा, अक्षय गोमे, जिला सहसंयोजक आशु टाक, राहुल हाड़ा, राजाराम ओहरी, शंकर सिंह सोलंकी, जिला गो रक्षा प्रमुख विहिप मुन्नू कुशवाह, जिला सेवा प्रमुख अनिल रौतेला, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मनोज पंवार, जिला बजरंग दल गो रक्षा प्रमुख योगेश चौहान, दीपक प्रजापत, सुनील राठौड़, कृष्ण भामा आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here