Home मध्यप्रदेश 47 explosive licenses cancelled, action taken after security lapses and deficiencies were...

47 explosive licenses cancelled, action taken after security lapses and deficiencies were found | बैतूल कलेक्टर का एक्शन: 47 विस्फोटक लाइसेंस कैंसिल, सुरक्षा में गड़बड़ी और कमी पाए जाने के बाद कार्रवाई – Betul News

42
0

[ad_1]

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने पर्याप्त सुरक्षा न होने और अनियमितताओं के चलते 47 विस्फोटक लाइसेंस धारी के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इनमें 29 पटाखा व्यापारियों के लाइसेंस है, जबकि ट्रैक्टर से बोरिंग करने वालों के 18 लाइसेंस शामिल हैं।

.

एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में विस्फोटक लाइसेंस के संबंध में तहसीलदार के माध्यम से जांच परीक्षण कराया गया था। जिसमें कंप्रेसर युक्त ट्रैक्टर के 18 लाइसेंस निरस्त किए गए है।

कंप्रेसर युक्त ट्रैक्टर के लिए फॉर्म एलई-4 में प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। आतिशबाजी एवं पटाखा भंडार के लिए एलई-5 में जारी 29 लाइसेंस निरस्त किए गए है।

एडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि निरस्तीकरण की कार्रवाई अनुज्ञप्तियां व अनुज्ञप्त स्थलों पर अपर्याप्त सुरक्षा व अनियमितता पाए जाने पर की गई है। कलेक्टर द्वारा विस्फोटक अनुज्ञप्तियों की सतत जांच व निरीक्षण के लिए विस्फोटक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here