Home मध्यप्रदेश Girl jumped and fell 10 feet away after being hit by a...

Girl jumped and fell 10 feet away after being hit by a car, VIDEO | कार की टक्कर से उछलकर 10 फीट दूर गिरी बच्ची,VIDEO: भागने के समय फिर ड्राइवर ने बच्ची पर चढ़ाई कार; रायसेन के औबेदुल्लागंज की घटना – Raisen News

37
0

[ad_1]

रायसेन के औबेदुल्लागंज में रोड पार करते समय एक बच्ची की कार से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बच्ची उछलकर करीब 10 फीट दूर जा गिरी। ऐसे में मौके पर मौजूद लोग कार की तरफ दौड़े तो चालक रोड पर घायल बच्ची पर से कार को रिवर्स लेकर भाग निकला। घटना 7 जून की है। ज

.

जानकारी के अनुसार अन्नु धाकड़(11) दौड़कर रोड क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने टकरा गई। टक्कर के बाद कार चालक वहां कुछ सेकेंड रुका भी पर लोगों के डर से बच्ची पर गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकला। हालांकि इस हादसे में बच्ची को मामूली चोट ही लगी।

इसके बाद मौजूद लोगों ने अन्नु को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने बच्ची का इलाज किया और कोई गंभीर चोट नहीं लगने से उसे घर भेज दिया गया। वहीं इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बच्ची को टक्कर लगने के बाद कार चालक कुछ देर मौके पर रुका रहा।

बच्ची को टक्कर लगने के बाद कार चालक कुछ देर मौके पर रुका रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here