Home मध्यप्रदेश Modi became a fan of Durgadas’s book; Durgadas Uikey | राज्यमंत्री दुर्गादास...

Modi became a fan of Durgadas’s book; Durgadas Uikey | राज्यमंत्री दुर्गादास की किताब के पीएम मोदी भी मुरीद: ​​​​​​​उईके बोले- हम उनके बच्चे जैसे, छोटा काम भी करें तो बड़ी तारीफ करते हैं – Bhopal News

36
0

[ad_1]

शिक्षक से राजनीति में आए दुर्गादास उईके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाए गए हैं। वे लेखक भी हैं। उईके ने करीब एक दर्जन किताबें लिखी हैं। ‘स्व से संवाद’ पुस्तक जब उन्होंने मोदीजी को भेंट की तो उन्होंने बैतूल लोकसभा में हुई चुन

.

9 जून की सुबह प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली चाय पार्टी में शामिल होने के लिए बैतूल सांसद दुर्गादास उईके को फोन आया था तब वे दिल्ली के स्थित सरकारी आवास पर ही थे। एक पल को तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब तय समय पर पीएम आवास पर चाय पार्टी में पहुंचे तब उन्हें यकीन हुआ कि वे मंत्री बन रहे हैं। राज्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दुर्गादास उईके ने दैनिक भास्कर से चर्चा की…

सवाल – आपने सोचा था कि मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी?

मंत्रिमंडल में कौन होगा, कौन नहीं रहेगा, ये हमारे प्रधानमंत्री जी का विशेषाधिकार है।

सवाल- प्रधानमंत्री जी ने जब चाय पर बुलाया तो उन्होंने क्या कोई खास बात कही थी?

मंत्रिमंडल पुनर्गठन एक संवैधानिक प्रक्रिया है, उसी के तहत सामान्य चर्चा चर्चा हुई थी।

सवाल- बैतूल जनजातीय क्षेत्र है। आप दूसरी बार जीतकर आए हैं। वहां के लिए आपकी क्या सोच है?

बैतूल हमारा जनजातीय बाहुल्य जिला है। वन संपदा और वन औषधीय से संपन्न हमारा पूरा लोकसभा क्षेत्र है। आने वाले समय में बिजली, सड़क, रोजगार, उद्योग, शिक्षा, सहित जो भी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कार्य योजना 10 सालों से चल रहे हैं, उन योजनाओं को हमें शिखर पर ले जाना है। 20 सालों से भाजपा की सरकार हमारे मध्य प्रदेश में है। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनने की दिशा में अग्रसर है।

सवाल- जनजातीय क्षेत्रों में कुपोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा ये बड़ी चुनौती हैं। मूलभूत सुविधाओं के लिए आपकी क्या कोशिश रहेगी?

प्रधानमंत्री जी ने जनजाति समाज के भाई-बहनों पर गंभीरता से ध्यान दिया है। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक के निशुल्क इलाज का प्रावधान किया।

सवाल- प्रधानमंत्री ने 2024 तक प्रत्येक गांव में पानी देने का वादा किया था।

आज आप देख रहे हैं कि गांव में छोटे से छोटे गांव में पानी की टंकी लगी हुई है और व्यवस्थित तरीके से जलापूर्ति घरों के सामने न लगाकर की जा रही है।

सवाल – आपने एक किताब लिखी थी, जिसे देखकर प्रधानमंत्री जी ने आपकी तारीफ की थी।

वह हमारे शीर्षस्थ नेता हैं। भाजपा एक परिवार है, वह परिवार के मुखिया हैं। हम उनके छोटे बच्चे हैं, स्वाभाविक है कि कोई छोटा-मोटा काम कर दें तो बड़े लोग प्रशंसा करते हैं।

सवाल- कांग्रेस नेता कमलनाथ कहते रहे कि बीजेपी आदिवासियों को उपजातियों में बांटने की कोशिश कर रही है?

इस विषय पर मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी, लेकिन सच्चे अर्थों में सामाजिक समरसता और राष्ट्र की एकता अखंडता भाजपा है। 10 सालों में हमने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ऐसा महान मंत्र वसुदेव कुटुंबकम का संदेश देने वाले हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उनके नेतृत्व में सच्चे अर्थों में विपक्षियों ने राष्ट्र को विभाजित, विखंडित करने का काम किया है।

सवाल- आप लेखक हैं, मंत्री बनने के बाद ये लेखन जारी रहेगा?

यह तो रग-रग में बसा हुआ है, बहुत सारा साहित्य में लिख चुका हूं। धीरे-धीरे पुस्तक छप रही हैं। सुख-समृद्ध और वसुदेव कुटुंबकम का पावन संदेश देने वाला यह साहित्य है। उसे लघु से विराट बनने का मार्ग प्रशस्त होता है।

सवाल- राजस्थान के एक आदिवासी सांसद ने कहा है कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं?

इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया मुझे नहीं देना, लेकिन आदिवासी हिंदू ही हैं। इस तरह का कोई बयान अगर देता है तो वह उनका अपना निजी बयान था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here