Home मध्यप्रदेश Indore Instagram Friend Girl Rape Case; Threatening To Make Video Viral |...

Indore Instagram Friend Girl Rape Case; Threatening To Make Video Viral | इंदौर में इंस्टाग्राम फ्रेंड ने नाबालिग से किया रेप: पिता की सोने की अंगूठी ले गया, फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी – Indore News

36
0

[ad_1]

इंदौर में एक नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती और रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने आरोपी के साथ सगाई की बात भी पक्की की थी। आरोपी ने इंदौर में पीड़िता से जबरदस्ती संबंध बनाए। धोखे से पिता की अंगूठी भी ले ली। मांगने पर धमकाने लगा। वीडियो वायर

.

तिलक नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 17 साल की नाबालिग ने योगेश फर्सवानी, निवासी खुजनेर जिला राजगढ़ के खिलाफ गुरुवार देर रात रेप के मामले में केस दर्ज कराया है। पीड़िता तिलक नगर इलाके में एक अपार्टमैंट में अपने माता-पिता के साथ किराए से रहती थी। वर्तमान में वह कैट रोड में रह रही है।

पीड़िता की जुबानी पूरी कहानी…

करीब 10 दिन पहले योगेश का कॉल आया कि उसे बाहर जाना है, उसे पापा की सोने की अंगूठी दे दो। वापस आकर दे देगा। इसके बाद योगेश घर आया और एअरपोर्ट रोड़ की किसी होटल में जिसका नाम ध्यान नहीं वहां ले गया। यहां पापा की अंगूठी लेने के बाद उसे 4 से 5 दिन में वापस करने की बात कही। फिर संबंध बनाकर घर छोड़कर चला गया। तीन-चार दिन पहले जब योगेश से कहा कि काम हो गया हो तो पापा की अंगूठी दे दो। इस पर वह धमकाने लगा। बोला अंगूठी भूल जा। नहीं तो दोनों के फोटो-वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता ने उससे पूछा कि कब के फोटो वीडियो हैं, तो उसने बताया कि अकेले में मिलने के दौरान बना लिए थे। इसे वह इंस्टाग्राम पर वायरल कर देगा। पीड़िता ने बताया कि वह काफी डर गई और मानसिक तनाव में चली गई। उसने हिम्मत करके पूरी बात माता-पिता काे बताई। इसके बाद थाने आकर केस दर्ज कराया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here