Home मध्यप्रदेश 25 cattle stuffed in 2 vehicles recovered, 2 arrested | गोवंश तस्करों...

25 cattle stuffed in 2 vehicles recovered, 2 arrested | गोवंश तस्करों पर कार्रवाई: 2 वाहन में ठूंस-ठूस कर भरे 25 गोवंश हुए बरामद, 2 गिरफ्तार – Khargone News

36
0

[ad_1]

खरगोन पुलिस ने शनिवार को शहर व सेगाव में गोवंश तस्करों पर कार्रवाई की है। दोनों जगह से 25 गोवंश व 2 वाहन जब्त किए हैं। 13 लाख के गोवंश व 15 लाख के वाहन बताए जा रहे हैं। खरगोन कोतवाली पुलिस ने शाम 7.30 बजे नव ग्रह पुल के पास ट्रक (PB06-BE3065) को घेरा

.

इसमें 14 गोवंश (गाय) लगभग 8 लाख के पकड़े। जबकि सेगांव में पिकअप से 5 लाख कीमत के 11 गोवंश पकड़े। शहर की कार्रवाई में आरोपी संदीप पिता कुलवतसिग निवासी ग्राम देवल थाना कनानोर जिला गुरुदासपुर पंजाब व सुरज पिता जगतारसिग जाति मजबी शेख निवासी ग्राम पट्टी थाना सीटी थाना जिला तरनतारन पंजाब को गिरफ्तार किया। उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 282/24 धारा- 4, 6, 9, 6ए/9 मप्र. गौवंश अधि.2004 एवं 11 (घ), पशु क्रूरता अधि. 1960 ए में मामला दर्ज किया।

जंगल में वाहन खड़ाकर भागा ड्राइवर

उधर, सेगांव में शनिवार शाम को जाहुर तरफ से घेगांवा के रास्ते महाराष्ट्र जा रहा पिकअप (एमपी09जीएच7049) को रोका तो ड्राइवर ने वाहन जंगल के रास्ते की तरफ मोड़कर वाहन छोड़कर भाग गया। सेगांव पुलिस ने मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 घ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम में केस दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here