Home मध्यप्रदेश DJ vehicle overturned after a dispute in the wedding procession | बारात...

DJ vehicle overturned after a dispute in the wedding procession | बारात में विवाद के बाद डीजे वाहन पलटा: कुचलने से दो की मौत, बारातियों ने डीजे में लगाई आग, बैतूल के जामू ढाना का मामला – Betul News

37
0

[ad_1]

बैतूल के शाहपुर थाना इलाके के जामू ढाना में गुरुवार रात एक डीजे वाहन से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक 17 साल की नाबालिग शामिल है। घटना में एक अन्य महिला भी घायल है। जिन्हें सीएचसी शाहपुर भेजा गया है। घटना के बाद नाराज बाराति

.

जानकारी के अनुसार देर रात शादी समारोह में डीजे पर गाने बजने को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान ड्राइवर ने डीजे वाहन रिवर्स लिया तो कुछ इससे लोग टकरा गए। वहां ढलान होने के कारण यह डीजे पलट गया।

इसमें जिससे डीजे वाहन के नीचे रेशमा(17) और दो अन्य महिलाएं दब गई। जिन्हें ग्रामीणों ने घायल हालत में निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में गंभीर अवस्था में भर्ती करवाया।तब रामरती (55) की इलाज के दौरान शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई, जबकि रेशमा ने जिला चिकित्सालय लाते समय दम तोड़ दिया। वहीं शांता(30) का इलाज जारी है।

घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने डीजे वाहन में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद शाहपुर थाना प्रभारी सहित एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे। शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी ने बताया कि थाना बल सहित वे घटनास्थल पर पहुंचा थे। डीजे में लगाई गई आग को बूझा लिया गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। दो मोतों पर मर्ग कायम किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here