मध्यप्रदेश

Police caught three accused of exile: were roaming in the district boundary even after the order, court sent all three to jail | तीन जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार: प्रतिबंध के बावजूद जिले की सीमा में घूम रहे थे, भेजा जेल – Damoh News

दमोह जिले की सीमा से जिला बदर किए गए तीन आरोपी जिले की सीमा में घूम रहे थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने मंगलवार रात इन आरोपियों को अलग अलग स्थान से पकड़ा है।

.

पुलिस को मुखबिर से प्राप्त मिली थी, जिसके बाद दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर सायबर सेल दमोह के सहयोग से टीम बनाकर जिलाबदर के आरोपियों की तलाश की गई।

इस दौरान पथरिया, हटा टीम ने पथरिया के उमराहो निवासी सीताराम पिता लक्ष्मण गौड़ 39, जेरठ निवासी भगवान सिंह उर्फ बड़े भाई लोधी पिता लाखन सिंह लोधी 42 और खेजरा खुर्द निवासी राजेश पिता काशीराम लोधी 30 को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया। जिनके खिलाफ क्रमशः 297/24, 298/24 और 254/24 का मामला दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!