Home मध्यप्रदेश TI’s car crushed a sweeper in Sagar | सागर में TI की...

TI’s car crushed a sweeper in Sagar | सागर में TI की कार ने सफाईकर्मी को कुचला: ​​​​​​​देवरी और महिला थाना प्रभारी खाना खाने गए थे होटल, SP ने दोनों TI को सस्पेंड किया – Sagar News

42
0

[ad_1]

देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह।

सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजघाट रोड स्थित एक होटल में खाना खाने गए देवरी और महिला थाना प्रभारी की कार ने सफाईकर्मी को कुचल दिया। घटना में सफाईकर्मी गंभीर घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सामने आते ही एसपी अभिषेक तिवार

.

जानकारी के अनुसार देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह शनिवार को अपराध संबंधी प्रशिक्षण के बाद शाम को खाना खाने के लिए राजघाट रोड स्थित एक होटल में पहुंचे थे। जहां उनकी काले रंग की स्कॉर्पियो पार्किंग में खड़ी थी। स्कॉर्पियो अचानक ढलान पर लुढ़कने लगी। कार ने रफ्तार पकड़ी और पास में सड़क किनारे सफाई कर रहे सफाईकर्मी को चपेट में ले लिया। स्कॉर्पियो सफाईकर्मी प्रदीप वाल्मिकी उम्र 25 साल निवासी जैसीनगर को रौंदते हुए पोल से टकरा गई।

घटना के समय गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था जो घटना के बाद नीचे उतरा और घायल के पास पहुंचा। मामले में तत्काल थाना प्रभारियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। उक्त स्कॉर्पियो देवरी थाना प्रभारी की होना बताई जा रही है। यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मामला सामने आते ही पुलिस महकमा हरकत में आया। एसपी अभिषेक तिवारी ने मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई करते हुए देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे व महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह को निलंबित कर दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here