Home मध्यप्रदेश A tanker full of diesel collided with a vehicle | डीजल से...

A tanker full of diesel collided with a vehicle | डीजल से भरा टैंकर वाहन से टकराया: केबिन वाला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, दो घायलों को अस्पताल भेजा गया – Dhar News

15
0

[ad_1]

इंदौर अहमदाबाद फोर-लेन पर डीजल से भरा हुआ टैंकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। जिसके कारण टैंकर का केबिन वाला हिस्से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि केबिन में फंसे चालक व क्लीनर को भी लोगों ने बडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके बाद ही तत्काल जि

.

इधर, टैंकर में डीजल भरा होने के चलते सूचना पर सीएसपी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे। सबसे पहले फोर-लेन मार्ग के एक हिस्से के ट्रैफिक को बंद कर दिया गया। इसके बाद मैकेनिक को बुलाया गया। हालांकि, टैंकर स्टार्ट नहीं हो रहा था। ऐसे में क्रेन की मदद से टैंकर को रोड से हटाया गया हैं। सूचना मिलने के बाद टैंकर का मालिक भी मौके पर पहुंचा व अब डीजल दूसरे वाहन में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, नौगांव थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर इंदौर से धार की और आ रही रोड पर टैंकर (एमपी-09 एचजी-7027) में डीजल भरकर तिरला के समीप पंप पर जा रहा था। इसी बीच रस्ते में ओवरटेक करते समय आगे चल रहे अज्ञात टक से टकरा गया। जिसमें टैंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

टैंकर में डीजल भरा होने के कारण दो फायर वाहन को मौके पर भेजा गया, साथ ही यातायात पुलिस ने मार्ग के वाहनों को दूसरी लेन पर डायवर्ट कर दिया गया। हादसे के बाद सबसे पहले टैंकर को चैक किया गया कि वाहन में से डीजल का रिसाव तो नहीं हो रहा है। इसके बाद वाहन को हटाने की कार्रवाई की गई। वाहनों में फंसे राय सिंह पिता जुवान सिंह व हरि ओम पिता उदय को चोट आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है।

थाना प्रभारी सुनील शर्मा के अनुसार आगे चल रहे ट्रक से टैंकर टकराया हैं। दो घायलों को अस्पताल भेजा गया है। सुरक्षा को देखते हुए फायर वाहन मौके पर मौजूद हैं। टैंकर में डीजल भरा है। जो पंप की ओर जा रहा था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here