Home मध्यप्रदेश A woman who had come to her maternal grandfather’s house from Sehore...

A woman who had come to her maternal grandfather’s house from Sehore died under suspicious circumstances, she fainted after complaining of stomach ache in the morning and was declared dead when brought to a private nursing home | परिजन के यहां आई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: सुबह पेट में दर्द होने के बाद हुई थी बेहोश – Harda News

41
0

[ad_1]

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अबगांवखुर्द में शुक्रवार सुबह अपने परिजन के यहां आई एक 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

.

जानकारी के अनुसार सीहोर के लुनिया मोहल्ले में रहने वाली पूजा पति विकास कौशल गुरुवार को अपनी बहन के यहां होने वाले मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने पति के साथ भुन्नास आई थी। जहां से वह रात आठ बजे अपने मामा ससुर के घर हरदा आई और फिर जहां से देर रात अपने नाना ससुर रेवाराम लुनिया के घर अब गांव गई थी।

शुक्रवार सुबह 5 बजे पूजा ने पेट में दर्द की बात परिजनों को बताई जिसके कुछ देर बाद बेहोश हो गई। तभी परिजनों ने तत्काल उसे अपने निजी वाहन से शहर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर आए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका की मामी सास संगीता चौहान ने बताया कि मृतिका मूलतः खातेगांव तहसील के ग्राम सवासड़ी गांव की रहने वाली है। उनके भांजे विकास और मृतका पूजा ने एक दूसरे को पसंद कर शादी की थी। डॉक्टर्स के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here