Home मध्यप्रदेश An old man who came to shop in Bhind was beaten up...

An old man who came to shop in Bhind was beaten up | भिंड में खरीदारी करने आए बुजुर्ग को पीटा: रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी, अरेले की पुलिया पर युवक से मारपीट – Bhind News

40
0

[ad_1]

भिण्ड कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के बतासा बाजार और अरेले की पुलिया पर एक बुजुर्ग और एक युवक के साथ मारपीट की घटना घटित हुई है। घटना के बाद फरियादियों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

.

जानकारी के अनुसार फरियादी रामेश्वर पुत्र दिल्लीराम कुशवाह 70 वर्ष निवासी ग्राम बगुलरी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे जब वह खरीदारी के सिलसिले में बतासा बाजार गया हुआ था। तभी उसे वहां पर रामचंद्र और उसके दो बेटे निवासीगण घियाई मोहल्ला मिले। इसके बाद उक्त तीनों लोगों ने मिलकर बुजुर्ग रामेश्वर को गालियां दीं और मारपीट करने लगे। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

वहीं रोहित उर्फ बट्टू पुत्र बन्ने खान निवासी माधौगंज हाट ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे जब वह अरेले की पुलिया के पास से गुजर रहा था। तभी वहां पर उसे गौरव यादव और सौरव यादव निवासीगण वीरेन्द्र वाटिका दिखाई दिए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने रोहित का रास्ता रोक लिया और गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने फरियादी क शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here