Home मध्यप्रदेश Dispute over removing car from the road, beating, then | रास्ता से...

Dispute over removing car from the road, beating, then | रास्ता से कार हटाने की बात पर चाकू मारा,लूटा: भागने  का प्रयास करने पर घेरकर कार में की तोड़फोड़ – Bhopal News

39
0

[ad_1]

राजधानी भोपाल के कोलार रोड स्थित ग्राम बैरागढ़ चीचली के पास सड़क पर खड़ी फार्च्यूनर कार हटाने की बात पर तीन लोगों ने आई-20 कार में बैठे दो युवकों को जमकर पीटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों युवकों पर चाकू और रॉड से हमला कर दिया। बचने के लिए दोनों ने का

.

पुलिस के मुताबिक रूपेश मारन (24) रातीबड़ का रहने वाला है। रूपेश ने पुलिस को बताया कि उसका भाई नरेंद्र मारन गुरुवार को अपनी आई-20 कार से रिश्तेदार सुमित मारन के साथ सुहागपुर से अपने गांव बरखेड़ी कला लौट रहे था। शाम करीब पांच बजे ग्राम बैरागढ़ चीचली कोलार रोड स्थित नारायण की डेयरी के पास पहुंचे तो रास्ते में एक फार्च्यूनर कार खड़ी थी।

नरेंद्र ने रास्ते से कार हटाने का बोला तो उसमें सवार तीन लोग नीचे उतरे और नरेंद्र के गले पर चाकू अड़ाकर सोने की चैन छीन ली। उसके बाद नरेंद्र को कार से नीचे उतारकर पैसे निकालने का बोला तो उसने बताया कि पैसे नहीं हैं। इस पर एक युवक ने नरेंद्र के पेट में चाकू मार दिया, जबकि उसके साथी ने सुमित को रॉड मारकर घायल कर दिया। नरेंद्र और सुमित जान बचाकर भागे तो फार्च्यूनर वालों ने पीछा कर केरवा चौकी के पास उन्हें रोक लिया।

उन्होंने पत्थर मारकर नरेंद्र की कार के कांच फोड़ दिए और सुमित के पास रखे 10 हजार रुपए छीन लिए। राहगीरों की भीड़ लगने लगी तो सभी लोग मौके से भाग निकले। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नरेंद्र ने घटना की जानकारी अपने भाई रूपेश को दी, जिसके बाद शनिवार की दोपहर रूपेश ने कोलार थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here