Home मध्यप्रदेश Minor raped while returning from marriage | शादी से लौटते समय नाबालिग...

Minor raped while returning from marriage | शादी से लौटते समय नाबालिग से रेप: तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम; रिश्तेदार से भी की मारपीट; तीनों गिरफ्तार – Guna News

39
0

[ad_1]

जिले के जैमर इलाके में शादी से लौट रही एक नाबालिग से गैंग रैप का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग अपने रिश्तेदार के साथ वापस लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में यह वारदात हुई। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया

.

SP संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि शुक्रवार को 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के द्वारा जामनेर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थीं उसने बताया था कि गुरुवार की रात में वह एक शादी कार्यक्रम से अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटर सायकिल से वापस अपने घर लौट रही थी। रास्‍ते में ग्राम दौलतपुरा के पास उन्‍हें जामनेर निवासी गोलू अहिरवार, अरविन्‍द अहिरवार एवं राहुल अहिरवार मिले। इन तीनों ने उनकी मोटर सायकिल को रोक लिया। तीनों लड़कों के द्वारा उसके साथी रिश्तेदार के साथ मारपीट की गई।

इस बीच गोलू अहिरवार नाम का लड़का उसे जबरन खींचकर पास ही झाड़ियों में ले गया और उसके साथ जबरजस्ती गलत काम किया। इसके बाद वह अपने दोंनो साथियों को भी उसके साथ गलत करने के लिये बुलाने गया, लेकिन इस दौरान वहां से एक मोटर सायकिल निकली, जिसे देखकर वह तीनों वहां से भाग गये। नाबालिग को शिकायत पर तीनों आरोपियों गोलू अहिरवार, अरविन्‍द अहिरवार एवं राहुल अहिरवार के खिलाफ जामनेर थाने में रेप सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

SP संजीव कुमार सिंहा द्वारा आरोपियों को जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। इसके तहत एसडीओपी धरनावदा युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जामनेर थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्‍यागी अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में लग गए। उनकी तलाश में दबिशें दीं गई। शुक्रवार रात को ही तीनों आरोपियों गोलू पुत्र प्रेमनारायण उर्फ पप्‍पू अहिरवार उम्र 23 साल, अरविन्‍द पुत्र घासीराम अहिरवार उम्र 18 साल और राहुल पुत्र सुखराम अहिरवार उम्र 18 साल निवासी इंद्रा कॉलोनी ग्राम जामनेर जिला गुना को मुखबिर सूचना पर ग्राम जामनेर के मोरवास रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here