Home मध्यप्रदेश Theft at government employee’s house | सरकारी कर्मचारी के घर पर चोरी:...

Theft at government employee’s house | सरकारी कर्मचारी के घर पर चोरी: लैपटॉप और पेन ड्राइव लेकर चोर रफू चक्कर हुए – Barwani News

39
0

[ad_1]

बीती रात शहर के ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सरकारी कर्मचारी सिकदार सिंह जाधव के घर पर चोरों ने ताले चटका दिए और लाखों के माल पर हाथ साफ किए। फरियादी सिकदार सिंह ने शहर कोतवाली थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वो मुख्य चिकित्सा व स्वास्

.

उन्होंने बताया कि कल रात मेरी बेटी अपने बच्चों को उज्जैन घुमाने की तैयारी कर रही थी। पूरा सामान पैक करके रात 11 बजकर 30 बजे मेरी बेटी और बच्चे प्रथम तल पर हमारे पास सोने आ गए थे। सुबह करीब 5 बजे उठकर दरवाजा खोलने लगे तो दरवाजा बाहर से बंद था। फिर हमने दरवाजे को जोर से धक्का दे कर खोला जिससे दरवाजा खुल गया। फिर हम लोग उतरकर नीचे रूम पर गए तो रूम का दरवाजा खुला था।

रूम का पूरा सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ था। रूम में रखी अलमारी खुली थी। हमने सामान चेक किया तो अलमारी में रखें जेवर जिसमें सोने का पेंडिल, दो मंगल सूत्र, एक छोटा पैंडल सोने का नगदी 50 हजार रुपए सहित लैपटॉप, दो हार्ड डिस्क, चार पेन ड्राइव, एक रेडियो गायब था। जिसे लेकर चोर रफू-चक्कर हुए है।

फरियादी शहर कोतवाली थाने पहुंचे है। समान क्या गया है, इसकी जानकारी लिखवा रहे हैं। वही शातिर चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। व आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखें जा रहे है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here