Home मध्यप्रदेश Six accused arrested for attacking and looting the manager of Seva Sahakari...

Six accused arrested for attacking and looting the manager of Seva Sahakari Sanstha Jamgod with a stick; one still absconding | सहकारी संस्था के डायरेक्टर से लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार: एक अब भी फरार, एक बाइक, 3 मोबाइल सहित 11 लाख रुपए बरामद – Dewas News

40
0

[ad_1]

पिछले दिनों जामगोद-तालोद के बीच पहाड़ी के पास सेवा सहकारी संस्था जामगोद के प्रबंधक पर लाठी से हुए हमले के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने 17 लाख 9 हजार रुपए लूट लिए थे। एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि 1 मई को शाम सात ब

.

जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें बाबा उर्फ महेन्द्र सिंह पिता मांगीलाल उम्र 40 निवासी हरनावदा, पंकज पिता बाबू सिंह उम्र 29 निवासी दोलतपुर, राजा उर्फ राजेन्द्र पिता दिलीप उम्र 30 निवासी गुराड़िया हाथु, निलेश पिता रमेश सोलंकी उम्र 20 निवासी डेहरिया साहू, दुर्गेश पिता कमल उम्र 22 निवासी डेहरिया साहू, दीपक पिता पप्पू उम्र 20 निवासी डेहरिया साहू शामिल हैं। साथ ही एक अन्य इनका साथी अभी फरार है।

बदमाशों से 11 लाख रुपए नगद, एक बाइक व 3 मोबाइल सहित करीब 12 लाख रुपए का मश्रुका बरामद किया है। बाकि की राशि भी रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ अपराधियों का पूर्व में अपराधिक रिकार्ड रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here