Home मध्यप्रदेश Alcohol smuggling in a luxury car | लग्जरी कार से शराब की...

Alcohol smuggling in a luxury car | लग्जरी कार से शराब की तस्करी: पाटन पुलिस ने लाखों रुपए की शराब के साथ कार को किया जब्त, चालक गिरफ्तार – Jabalpur News

34
0

[ad_1]

जबलपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से लाखों रुपए की शराब जब्त की है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए कार में रखी शराब को जब्त कर जांच शुरु कर दी है। मामला आज तड़के सुबह का है जब मुखबिर की सूचना पर पाटन थाना पुल

.

पाटन टीआई नवल सिंह आर्य ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 CJ 6013 मे भारी मात्रा में शराब की पेटियां रखी हुई हैं। कार जबलपुर से पाटन की ओर आ रही है। मुखबिर की सूचना पर नाका नंबर 2 हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी की गई। कुछ ही देर बाद सामने से मुखबिर द्वारा बताई गई डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 CJ 6013 आते दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। चालक तेज रफ्तार से कार चलाते हुए नाका नंबर 2 से पाटन कस्बे की ओर भागा।

पीछा करते हुये नगर परिषद पाटन के सामने मैदान में कार को रोका गया। कार चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम मयंक बताया। पुलिस ने कार को चेक किया तो 24 कार्टून एवं डिक्की में 09 कार्टून में रखे 1650 पाव कीमती लगभग 1 लाख 65 हजार रुपए रखी हुई थी। पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपी मयंक मन्नेवार ने बताया कि शराब को वह जबलपुर से लाया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 1650 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त डिजायर कार जब्त करते हुए, मयंक मन्नेवार के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here