Home मध्यप्रदेश Case of murderous attack on uncle during nephew’s engagement | भांजे की...

Case of murderous attack on uncle during nephew’s engagement | भांजे की सगाई में मामा पर कातिलाना हमले का मामला: गोलियां चलाकर हमला करने वालों पर दस-दस हजार का इनाम, एक गिरफ्तार – Gwalior News

41
0

[ad_1]

पकड़ा गया आरोपी नरसिंह, इसने ही फायरिंग की थी।

ग्वालियर में भांजे की सगाई में मामा पर गोली चलाने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच व विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना चार दिन पहले सिटी सेंटर होटल वैलव्यू की है। घटना के बाद फायरिंग करते व स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास करते हुए CCTV

.

पकड़े गए आरोपी और उसके साथियों पर पुलिस कप्तान ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस टीम उसे लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। पुलिस अफसरों की माने तो इसके हाथ आते ही इसके अन्य साथी भी जल्द पकड़ में आ जाएगे।

होटल में घुसकर मारपीट करते हुए हमलावर का फुटेज

होटल में घुसकर मारपीट करते हुए हमलावर का फुटेज

एएसपी क्राइम ब्रांच शियाज केएम ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पटेल नगर स्थित वैलव्यू होटल में पीताम्बरा कॉलोनी यादव धर्मकाटा निवासी सूरज लोधी की सगाई का कार्यक्रम हो रहा था। इसी बीच होटल में ठहरे विशाल कांकर, सुंदरम दुबे, नरसिंह चौहान, अभय राणा और कौशल शर्मा से विवाद हो गया था। विवाद के बाद आरोपियों ने सूरज व उसके मामा कदम सिंह लोधी की मारपीट कर गोली मार दी थी। इतना ही नहीं घटना के CCTV फुटेज जमकर वायरल हुए थे । इसके बाद से आरोपी फरार थे और उन पर हत्या के प्रयास का मामा दर्ज कर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार रात सूचना मिली थी कि आरोपी नरसिंह चौहान मुरैना में देखा गया है। उसके बाद डीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार, टीआई अजय पवार, टीआई उपेन्द्र छारी ने टीम के साथ मुरैना में दबिस दी, लेकिन यहां पर पता चला कि आरोपी यहां से ग्वालियर के लिए रवाना हुआ है। इसका पता चलते ही पुलिस वापस आई और नरसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि होटल में फायरिंग कर फरार दस हजार रुपए के इनामी आरोपी को क्राइम ब्रांच व विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने पकड़ा है। अभी इसके पांच अन्य साथी फरार है और उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here