Home मध्यप्रदेश Chhatarpur Road Accident Speeding Pickup Collides With Trolley Near Hirapur Driver Dies...

Chhatarpur Road Accident Speeding Pickup Collides With Trolley Near Hirapur Driver Dies – Amar Ujala Hindi News Live

33
0

[ad_1]

Chhatarpur Road Accident Speeding pickup collides with trolley near Hirapur driver dies

क्षतिग्रस्त वाहन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर में बड़ामलहरा थाना अंतर्गत हीरापुर के काया रिसोर्ट के पास मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ट्राला में भिड़ गई, जिससे पिकअप चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसमें बैठे दो लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, बड़ामलहरा से करीब 17-18 किमी दूर काया रिसोर्ट के पास शाम करीब 5-6 बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ट्रैक्टर लेकर साइड में खड़े ट्राला में पीछे से भिड़ गई। इस दुर्घटना में पिकअप चला रहे दानिश पिता हनीफ खान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी हैं। बताया जा रहा है कि उक्त पिकअप बड़ामलहरा से जवालपुर मुर्गा लेने जा रही थी।

करंट की चपेट में आकर बोरिंग मशीन में पीछे बैठे 30 वर्षीय युवक की मौत

छतरपुर के ईशानगर में करंट की चपेट में आकर बोरिंग मशीन में पीछे बैठे 30 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। जहां घायल होने पर साथी उसे जिला आस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

घटना जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के इलाके की है। जहां बुधवार सुबह 11 यह घटना घटित हुई है। मृतक 35 वर्षीय संजय आदिवासी पिता पांचू आदिवासी जो कि दमोह जिले के ग्राम बमनी का रहने वाला है। जो छतरपुर में बोरिंग मशीन पर काम करता था। आज काम करते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि उक्त बोरिंग मशीन तमिलनाडु की है, जिसे पेटी कांट्रेक्ट (ठेका) पर रामगोपाल यादव चलावा रहा था। हालांकि, घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है तो वहीं जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।

बोरिंग मशीन में काम करने वाले साथी मजदूर का कहना कि वह बोर करने गए थे, जहां चलती गाड़ी में विद्युत का तार जो की नीचे लटका हुआ था, टकरा गया टूटकर गिर गया और गाड़ी से टच हो गया, जिससे करंट गाड़ी में फैल गया और उसमें बैठा युवल उसकी की चपेट में आ गया और करंट लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यहां बता दें कि कलेक्टर के नलकूप उत्खन्ना पर रोक के बाबजूद बिना किस परवाह के बोरिंग का अविध कारोबार जोरों पर है। हालांकि, घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है तो वहीं जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here