Home मध्यप्रदेश Chief Minister Mohan Yadav, Garoth-suwasra Held General Meeting, Said- Congress’s Enmity With...

Chief Minister Mohan Yadav, Garoth-suwasra Held General Meeting, Said- Congress’s Enmity With Majority Society – Amar Ujala Hindi News Live – Mandsaur:मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गरोठ और सुवासरा में ली आमसभा, कहा

39
0

[ad_1]

Chief Minister Mohan Yadav, Garoth-Suwasra held general meeting, said- Congress's enmity with majority society

मंदसौर में सीएम मोहन यादव ने आमसभा को संबोधित किया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्य प्रदेश में तीन चरणों का मतदान हो चुका है। चौथा चरण अंतिम है। इस दौरान आठ सीटों पर मतदान होना है। अब सभी नेताओं का फोकस इन सीटों पर हो गया है। भाजपा की ओर से बुधवार को सीएम मोहन यादव ने मंदसौर जिले के गरोठ और सुवासरा में सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को बहुसंख्यक समाज का दुश्मन तक बता दिया।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत का बार-बार मानमर्दन हुआ। सोमनाथ में भगवान शिव के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय जब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जवाहर लाल नेहरू को निमंत्रण दिया तो उन्होंने अस्वीकार कर दिया था। नेहरू के कपडे़ धोने के लिए पानी बाहर से आता था। देश गरीबी झेल रहा था और वे कोट में गुलाब लगा कर घूमते थे। कांग्रेस को जब भी निमंत्रण दिया गया तो उन्होंने निमंत्रण को ठुकराया। नेहरू जी से लेकर आज की पीढ़ी में ये समस्या है। भगवान सोमनाथ से दुश्मनी निभाई, श्रीराम से दुश्मनी निभाई। कांग्रेस की बहुसंख्यक समाज से दुश्मनी है।

कांग्रेस ने कहा हमारी सरकार आएगी तो गरीबी मिटाएंगे

सीएम यादव ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में सोनिया गांधी ने पीछे से सरकार चलाई। राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सरकारें चलाईं, लेकिन गरीबी दूर नहीं कर पाए। ये बाबू साहब कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे। 

सीएम ने कहा कि जो गरीबों का अपमान करे, ऐसे लोगों को सरकार में नहीं रहना चाहिए। एक कलेक्टर साहब ने एक ड्राइवर की औकात पूछी तो हमने उनको घर भेज दिया। उन्होंने कहा कि खुले में मांस मटन नहीं बिकने देंगे। यह निर्णय लागू कराया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इमरती देवी के विवादित टिप्पणी को लेकर डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस की ये गलत दृष्टि है। इसको जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक कोई कानून को मानता नहीं, सब घमंडी लोग हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी, तो कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने कहा था कि मैं 1 रुपये भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं। आज नरेंद्र मोदी जी की सरकार है। किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं तो 6 हजार रुपये किसानों तक पहुंच रहे हैं। किसी का 1 रुपये भी कम नहीं हुआ है। लाडली बहनों को साढ़े 12 सौ मिलना चाहिए, उनको साढ़े 12 सौ रुपए मिल रहे हैं। सीएम ने कहा कि यह ईमानदारी और बेईमानी के बीच का चुनाव है। गरीबों का राशन खाने वाली नेता सब जमानत पर हैं। डॉ. यादव ने कहा कि जैसे बटन दबाने से बल्ब जलता है। वैसे कमल के फूल का बटन दबाओगे तो नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here