Home मध्यप्रदेश Youth Dies And One Youth Injured In Collision With Unknown Truck In...

Youth Dies And One Youth Injured In Collision With Unknown Truck In Anuppur – Anuppur News

41
0

[ad_1]

Youth dies and one youth injured in collision with unknown truck in Anuppur

Accident
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


कोतवाली थाना के जैतहरी मार्ग में साई मंदिर के सामने तिपान पुल पर रविवार देर रात मोटरसाइकिल से महुदा जा रहे दो युवक अज्ञात हाईवा की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाने बाद रेफर करने के दौरान ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे युवक को उपचार हेतु अनूपपुर में भर्ती किया गया है।

यह है मामला

जैतहरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव के निवासी राजनारायण राठौर के 24 वर्षीय पुत्र राजाराम राठौर अपने रिश्तेदार मनीष राठौर (22) के साथ मोटरसाइकिल से अपनी भाभी प्रतिभा राठौर को छोड़ने अनूपपुर रेलवे स्टेशन गए थे। जिसके बाद रविवार की रात 10:30 बजे वापस जैतहरी की ओर से महुदा जा रहे थे, तभी साईमंदिर के सामने तिपाननदी में बने नये पुल में जैतहरी की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात हाईवा ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी।

इस हादसे में राजाराम राठौर के शरीर की विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई,  साथ ही मनीष राठौर को भी चोट आने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर नितेश वर्मा ने दोनों घायलों का उपचार किया। इस बीच गंभीर रूप से घायल राजाराम को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किए जाने पर 108 एंबुलेंस से ले जाने की तैयारी करते समय ही राजाराम ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दिए जाने पर पुलिस एवं अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के साथ ही मामले में जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here