Home मध्यप्रदेश Alcohol Was Being Smuggled Under The Guise Of A Tanker – Amar...

Alcohol Was Being Smuggled Under The Guise Of A Tanker – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

Gwalior: ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस ने टैंकर में छिपाकर सप्लाई होने जा रही लाखों रुपये की अवैध शराब को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए टेंकर से विभिन्न कंपनियों की अवैध अंग्रेजी शराब की 702 पेटियां जब्त की गईं हैं, जिनकी कीमत 50 लाख रुपए से अधिक है।

Alcohol was being smuggled under the guise of a tanker

टैंकर जब्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अवैध शराब से भरा हुआ आइसर कंपनी का टैंकर क्र आरजे-14-जीपी-0490 मुरैना तरफ से आने वाला है। उक्त सूचना पर महाराजपुर थाना पुलिस को बाईपास रोड हाइवे पर कार्रवाई हेतु भेजा गया।

इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के बताये अनुसार आइसर कंपनी का टैंकर मुरैना की तरफ से आता हुआ दिखा। टैंकर चालक ने पुलिस टीम को देखकर टैंकर वापस लौटाने का प्रयास किया, परन्तु मुस्तैदी से खड़े पुलिस टीम द्वारा टैंकर की घेराबंदी कर टैंकर चालक को पकड़ लिया गया।

पकड़े गये चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता अचलाराम पुत्र राजूराम निवासी ग्राम धीरासर जिला बाड़मेर राजस्थान का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा टैंकर के ऊपर चढ़कर ढक्कन खोलकर चेक किया तो उसके अंदर शराब की 702 पेटियां रखी हुई मिली। जिसमें ऑफीसर च्वाइस की 175 पेटी, ऑफीसर च्वाइस के क्वॉटर की 200 पेटी, ग्रीन लेवल की 100 पेटी, ग्रीन लेवल क्वाटर की 40 पेटी, व्हाइटलेस वोदका की 165 पेटी, रॉयल वोदका की 09 पेटी, ड्यून वोदका की 03 पेटी, किंगफिशर बीयर की 10 पेटी कुल 702 पेटी अवैध शराब रखी मिली। पुलिस टीम द्वारा टैंकर चालक के खिलाफ थाना महाराजपुरा में आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर टैंकर चालक से अवैध शराब के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here