[ad_1]
ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मौत से 20 मिनट पहले यह पत्नी के साथ यह तस्वीर खिचाई थीं, जो जिंदगी की आखिरी फोटो बनकर ले गई।
- सिंधिया नगर महलगांव विश्वविद्यालय क्षेत्र की घटना
ग्वालियर में एक दिन पहले 21 वर्षीय युवा की हत्या उस समय हुई जब वह अपनी ममेरी बहन के बारातियों का स्वागत कर रहा था। कुछ लोग उसे बुलाकर ले गए और कुछ दिन पहले हुए झगड़े में सीने पर चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक (सोनू) की शादी को अभी दस महीने हुए थे। हत्या से 20 मिनट पहले तक वह काफी खुश था। उसने अपनी पत्नी के साथ दूल्हा-दुल्हन पोज में कई फोटो भी खिचाए थे। सेल्फी पिक भी ली थी।
पर उस समय तक कोई नहीं जानता था कि यही सेल्फी उसकी जीवन की
[ad_2]
Source link

